नई दिल्ली, 28 सितम्बर, (वीएनआई) भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में चीन के विदेश मंत्री वांग यी द्वारा जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख का जिक्र किए जाने पर आज कड़ी आपत्ति जतायी है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि उन्होंने कहा, हमें चीन के विदेश मंत्री द्वारा जम्मू कश्मीर और लद्दाख पर की गई टिप्पणी के बारे में पता लगा। चीन इस बात से अच्छी तरह वाकिफ है कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न अंग और क्षेत्र में हाल का घटनाक्रम पूरी तरह से देश का अंदरूनी मामला है। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि अन्य देश भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करेंगे और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गैरकानूनी चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के जरिए यथास्थिति को परिवर्तित करने के प्रयासों से बचेंगे। गौरतलब है कि चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर मुद्दे को उठाया। उन्होंने कश्मीर को अतीत का विवाद बताया है।
No comments found. Be a first comment here!