जोधपुर/ नई दिल्ली, 5 दिसंबर (वीएनआई) बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और अमरेकी पॉप सेंसेशन निक जोनास की ईसाई धर्म की शादी का वीडियो जैसे ही पीपल मैग्जीन ने रिलीज किया, इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल हो गया.
1 दिसंबर को हुए ईसाई धर्म की शादी बड़े धूमधाम से की गई. व्हाइट कलर के वेडिंग गाउन में प्रियंका चोपड़ा बेहद खूबसूरत दिख रही हैं, वहीं निक ने ब्लैक टक्सिडो पहना हुआ था. इस वीडियो में अमेरिकन सिंगर निक जोनास का एक भावुक दृश्य भी है. जब प्रियंका चोपड़ा अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ ईसाई धर्म से शादी के लिए स्टेज पर आ रही थीं तो निक के आंखों से आंसू निकल पड़े. यह इमोशनल वीडियो यह वीडियो रातोंरात सोशल मीडिया पर छा गया. दम्पत्ति ने बाद मे हिंदू विधि से भी विवाह किया
No comments found. Be a first comment here!