इस्लामाबाद,31 अक्टुबर(शोभनाजैन/वीएनआई) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत के साथ सभी मुद्दो पर बातचीत करने का आग्रह किया है और कहा है 'दोनो देश दुशमनो जैसे नही रह सकते है. दोनो देशो को सभी मसलो का समाधान सौहार्द्पूर्ण तरीके से ढूंढना होगा'
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी लाहौर यात्रा के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री लाहौर आये और हमें कुछ समय दिया, उनका " शुक्रिया". . नवाज शरीफ ने उक्त बातें ब्लूचिस्तान के जोहब एयरपोर्ट पर कही.श्री शरीफ यहा चीन पाकिस्तान कॉरीडोर परियोजना के पश्चिमी मार्ग का शिलान्यास करने आये थे.
गौरतलब है कि 25 दिसंबर को काबुल से लौटते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अ्चानक पाकिस्तान याता कर सभी को हतप्रभ कर दिया था. इस दिन नवाज शरीफ का 66वां जन्मदिन था, साथ ही उनकी नातिन की शादी भी थी. मोदी इस शादी में शरीक हुए और शरीफ की नातिन को आशीर्वाद भी दिया.
भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू हुई द्विपक्षीय वार्ता के संबंध में उन्होंने कहा कि यह सच है कि दोनों देश संबंधों को मधुर बनाने की ओर अग्रसर हुए हैं और वार्ता का क्रम आगे बढ़ा है. उन्होंने इस बात की आशा भी जतायी कि मोदी की यात्रा के बाद दोनों देशों के संबंध सुधरेंगे और बातचीत का क्रम आगे बढ़ेगा.
गौरतलब है पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सचिव स्तरीय वार्ता 14-15 जनवरी को हो सकती है, जिसमें जम्मू-कश्मीर सहित अन्य मुद्दों पर वार्ता होगी.वी एन आई