नई दिल्ली, 15 मई, (वीएनआई) चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा के मद्देनजर आर्टिकल 324 का इस्तेमाल करते हुए आखिरी चरण के लिए प्रचार पर गुरुवार रात 10 बजे से रोक लगाने का फैसला किया है।
चुनाव आयोग ने कहा कि संभवत ये पहली बार है जब हमें इस तरह से आर्टिकल 324 का इस्तेमाल करना पड़ रहा है लेकिन शान्तिपूर्ण चुनाव हमारी जिम्मेदारी है और इसके लिए कदम उठाए गए हैं। गौरतलब है आखिरी चरण में 19 मई को वोट डाले जाने हैं। इसमें पश्चिम बंगाल की नौ सीटों दम दम, बारासात, बसीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, जाधवपुर, डायमंड हार्बर, दक्षिण और उत्तरी कोलकाता की सीटों पर वोट डाले जाएंगे। नियम के अनुसार प्रचार 17 तारीख को शाम 5 बजे बंद होता, लेकिन अब ये 16 मई को रात 10 बजे से बंद हो जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!