नई दिल्ली, 10 अप्रैल, (वीएनआई) देश में तेजी से फ़ैल रहे कोरोना वायरस से लड़ने में मदद करने वाली मलेरिया की दवा हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज स्थिति साफ की है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि, हमारी घरेलू आवश्यकता एक करोड़ हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन इन गोलियों की है, जबकि हमारे पास 3.28 करोड़ हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट अभी उपलब्ध हैं। हमारे पास जरूरत से तीन गुना ज्यादा हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की टेबलेट मौजूद हैं। उन्होंने ने कहा कि दवा के निर्यात का निर्णय काफी मूल्यांकन के बाद लिया गया।
गौरतलब है कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन दवा दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। हालाँकि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कोई दवा नहीं है लेकिन हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन को इस वायरस से लड़ने में कारगर माना जा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!