कुआलालम्पुर, 1 अगस्त (वीएनआई)| मलेशिया के खिलाफ खेले गए दोस्ताना मैच में दूसरे हाफ में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरीं प्यारी शाशा दो गोल दागने के साथ ही जीत भारतीय महिला फुटबाल टीम के खाते में डाल दी। इन दो गोलों की बदौलत सोमवार रात को एमपी सेलायांग स्टेडियम में खेले गए दोस्ताना मैच में भारत ने मलेशिया को 2-0 से हरा दिया।
मैच की शुरुआत से ही भारतीय महिला खिलाड़ियों ने मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा और अपने मजबूत डिफेंस के दम पर मलेशिया को एक भी गोल दागने का मौका नहीं दिया। पहले हाफ में दोनों टीमों की ओर से एक भी गोल नहीं दागा गया। हालांकि, भारत को कई बार गोल करने के मौके मिले, लेकिन वे टीम के खाते में नहीं जुड़ पाए।
टीम के खाते में एक भी गोल शामिल न होते देख भारतीय टीम की पहली महिला कोच मेयमोल रॉकी ने 67वें मिनट में प्यारी को स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में मैदान पर भेजा और कोच के इस फैसले ने भारतीय टीम की झोली में जीत की खुशी डाल दी। अपनी टीम का साथ देने मैदान पर उतरीं प्यारी ने 79वें और 86वें मिनट में दो गोल दागकर भारतीय टीम को 2-0 से जीत दिलाई।
No comments found. Be a first comment here!