वॉशिंगटन, 02 अगस्त, (वीएनआई) तालिबान के साथ शुरुआती शांति समझौते के तहत अफगानिस्तान से अपने 5000 से अधिक सौनिकों को अमेरिका वापस बुलाने की तैयारी कर रहा है।
एक रिपोर्ट के अनुसार वाइट हाउस ने इस रिपोर्ट पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की। हालाँकि अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया और कहा कि अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी परिस्थितियों पर आधारित है। एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से बताया गया कि ट्रंप प्रशासन अफगानिस्तान में सैन्य बलों की संख्या 14,000 से कम करके 9000 या 8000 करने की तैयारी कर रहा है। ऐसा करके अमेरिका 18 साल से चल रहे युद्ध को खत्म करने की पहल कर सकता है। हालांकि पेंटागन ने एक प्रवक्ता ने इनकार करते हुए कहा कि रक्षा मंत्रालय को अफगानिस्तान से बलों की वापसी का आदेश नहीं दिया गया है।
No comments found. Be a first comment here!