रायपुर, 01 दिसंबर, (वीएनआई) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेले गए चौथे टी-20 मुक़ाबले में भारत ने 20 रन से जीत हांसिल की है और पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-1 से सीरीज में कब्ज़ा कर लिया है। अब सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला 3 दिसंबर को खेला जाएगा।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 174 रन बनाये। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई की टीम 20 ओवर में 154 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही भारत ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। टी-20 क्रिकेट में खेले गए 213 में से सबसे अधिक 136 मुकाबलों में जीत हासिल कर पाकिस्तान के सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पाकिस्तान ने 226 मैच में 135 मुकाबले जीते थे।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत करते हुए यशस्वी जायसवाल ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर टीम का स्कोर 50 तक पहुंचा दिया। इस बीच यशस्वी जायसवाल 28 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर 8 और सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रिंकू सिंह और जितेश शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। जितेश शर्मा ने 19 गेंदों में 3 छक्के और 1 चौके से 35 रन बनाए। रिंकू ने 29 गेंद में 4 चौके और 2 छक्कों से 46 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन अंत में भारत के चार खिलाड़ी 2 रन के अंदर आउट हुए। अंत में रवि बिश्नोई ने 4 रन बनाए और भारतीय टीम ने 174/9 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया के लिए ड्वारशुइस ने 3 विकेट झटके।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने तेज शुरुआत करते हुए ट्रेविस हेड ने दीपक चाहर को एक ही 22 रन जमा दिए। लेकिन फिलिप 8 रन पर आउट हो गए। दूसरे छोर पर हेड 31 रन पर आउट हो गए। हार्डी को 8 रन और मैकडरमोट 19 रन पर आउट हो गए। इसके बाद टिम डेविड को 19 और मैथ्यू शॉर्ट भी 22 रन आउट हो गए। अंत में मैथ्यू वेड के 23 गेंद में नाबाद 36 रन के बावजूद टीम को 154/7 रन तक ही पहुंचा पाए। इस तरह भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हरा दिया। भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने 3 और दीपक चाहर ने 2 विकेट झटके।
No comments found. Be a first comment here!