बलात्कारी गुरमीत के कुकर्मो की सजा शुरू - जेल के कमरे मे पहली रात बैचेनी से घूमता रहा

By Shobhna Jain | Posted on 29th Aug 2017 | VNI स्पेशल
altimg

नई दिल्ली/रोहतक,29  अगस्त(वी एन आई)अपने संरक्षण मे रहने वाली साध्वियो के बलात्कार की दोषी  गुरमीत  ने 20 साल की सज़ा ्के एलान के बाद  पहली रात सलाखों के पीछे कटी और खबरो के अनुसार वह रात भर  अपने कमरे मे ्बैचेन रहा और वहा  घूमता रहा.्वैसे जेल ससे बचने के ने  लिए उसने हर पैंतरा आज़माया. बीमारी  का बहाना बनाया, लेकिन जांच में मेडिकली तंदुरुस्त पाया गया. यही नहीं कोर्ट रू्‌म में ही बैठकर रोना धोना शुरू हो गया. वह वहां से हिलने के लिए तैयार ही नहीं था. खबर है कि राम रहीम को अन्य कैदियों से अलग रखा गया है. ऐसा सुरक्षा कारणों से किया गया है. उसका जेल सेल प्रशासनिक दफ्तर के सबसे नज़दीक रखा गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- गुरमीत राम रहीम पूरी रात जेल में इधर-उधर टहलता रहा. उन्हें खाने में 4 रोटी और सब्जी दी गई, लेकिन उसने खाना ठीक से नहीं खाया. पहले रिपोर्ट्स मे यह भी कहा गया कि गुरमीत ने सजा सुनाये के बाद कहा कि वह जेल की रोटी नही खायेगा क्योंकि वहा जली हुई रोटी मिलती थी.  इस अपराधी से जेल में मजदूरी करवाई जा सकती है,लेकिन वह मजदूरी के लिए फिट है या नहीं इसकी जांच होगी. अगर वह जांच में फिट नहीं पाए गए तो उन्हें चारपाई और कुर्सी बनाने का काम दिया जाएगा. बागवनी और बिस्कुट बनाने का काम भी दिया जा सकता है. ड्यूटी का समय सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे है.

गौरतलब है कि दो शिष्याओं के साथ 18 साल पहले दुष्कर्म करने और आपराधिक धमकी देने के अपराध में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को ्कल 20 साल जेल की सजा सुनाई गई और 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. डेरा प्रमुख को दुष्कर्म के दोनों मामलों में 10-10 साल जेल की सजा सुनाई गई है. रोहतक के सुनारिया जिला जेल के पुस्तकालय में ही लगाई गई सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद राम रहीम के वकील एसके गर्ग नरवाना ने कहा कि दोनों ही सजा बारी-बारी से भुगतनी होंगी.


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day
Posted on 3rd Apr 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

कोई और
Posted on 23rd Jan 2016
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india