नई दिल्ली 06 मई (वीएनआई) देश में लॉकडाउन के तीसरे चरण के बाद भी कोरोना वायरस के बढ़ते कहर से अर्धसैनिक बल के 85 अन्य जवान कोरोना से संक्रमित पाए गए। जिनको कोविड स्पेशल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बीएसएफ के अनुसार देश की सुरक्षा और जरूरी सामनों की आपूर्ति में लगे 85 बीएसएफ जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों ने सभी कंपनियों में सरकार की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया है, ताकी बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके। साथ ही उसके संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है। संक्रमण बढ़ता देख उच्च अधिकारियों ने और ज्यादा सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं। वहीं दूसरी ओर प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दिल्ली के सीजीओ कांप्लेक्स में स्थिति बीएसएफ हेडक्वार्टर को फिर से खोल दिया गया है।
No comments found. Be a first comment here!