नई दिल्ली, (वीएनआई) मणिपुर में हुई हिंसा की आंच के बीच आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मोरेह में कुकी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया।
एक महीने से मणिपुर में हिंसा की आग के बीच अमित शाह राज्य में शांति बहाल कराना है। ऐसे में शाह लगातार मैतेई और कुकी समुदाय के प्रतिनिधिमंडलों के साथ बातचीत का दौर जारी रखे हैं। गौरतलब है, शाह राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस बैठक में मणिपुर पुलिस, सीएपीएफ और भारतीय सेना के सीनियर अफसर मौजूद रहे। इन दोनों समुदाय के बीच ही हिंसा भड़की, जिसमें आज पूरा मणिपुर झुलस रहा है। इस हिंसा में अब तक 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
No comments found. Be a first comment here!