नई दिल्ली, 07 जुलाई, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर मे आज अलगाववादियों ने आतंकी बुरहान वानी की तीसरी बरसी पर कश्मीर बंद का आह्वाहन किया है।
अलगाववादियों के संयुक् मंच ज्वाइंट रेजिस्टेंस लीडरशिप ने आज पूरी घाटी में बंद का आह्वाहन किया है। वहीं खुफिया एजेंसी ने इस बात की आशंका जताई है कि सुरक्षा बलों पर हमला हमला हो सकता है। आशंका है कि आतंकी स्नाइपर और आईडी से जवानों पर हमला कर सकते हैं। खुफिया रिपोर्ट सामने आने के बाद घाटी में हाई अलर्ट का ऐलान किया गया है, साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी अलगाववादियों ने बंद का ऐलान किया था। जिसकी वजह से अमरनाथ यात्रा पर निकले तमाम श्रद्धालुओं को रोक दिया गया था। वहीं बुरहान वानी को सेना ने 8 जुलाई 2016 में मार गिराया था।
No comments found. Be a first comment here!