बर्मिघम, 4 जून (वीएनआई)| चैम्पियंस ट्रॉफी में एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा मैच बारिश के कारण रुक गया है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम बारिश शुरू होने से पहले 9.5 ओवर का मैच खेल चुकी है। भारत की पारी की शुरुआत करने उतरे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 25 रन और शिखर धवन 20 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच 46 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों ही टीमों का चैम्पियंस ट्रॉफी में यह पहला मैच है। मौसम विभाग ने पहले ही बारिश की आशंका जाहिर की थी, जो रुक-रुक कर कई बार हो सकती है।