नई दिल्ली, 22 सितम्बर, (वीएनआई) दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के बड़े हिस्से में मॉनसून की बारिश के बाद अब एक बार फिर से तेज बारिश का अनुमान है। बीते शुक्रवार को शुरू हुई छुटपुट बूंदाबादी के साथ बना मौसम सोमवार तक जारी रह सकता है।
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 22 सितंबरसे लेकर सोमवार तक उत्तर और पश्चिम भारत के बड़े हिस्से में भारी बारिश हो सकती है। आज उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और मध्य महाराष्ट्र में बेहद तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, कोंकण और गोवा एवं विदर्भ में भी भारी बारिश हो सकती है।
No comments found. Be a first comment here!