नई दिल्ली, 26 अगस्त, (वीएनआई) लगातार जमीनी रास्ते से नापाक हरकते करने वाले पाकिस्तान ने अब पानी के रास्ते एक बार फिर घिनौनी हरकर की है।
पाकिस्तान ने बीते शनिवार रात अपने यहां से गंदा पानी सतलुज नदीं में छोड़ दिया है। जिसके चलते न सिर्फ नदी का जलस्तर बढ़ गया बल्कि फिरोजपुर जिले के तेंदीवाला गांव का तटबंध भी क्षतिग्रस्त हो गया है और बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है।
वहीँ फिरोजपुर के कमिश्नर ने बताया है कि पाकिस्तान के गंधा सिंह वाला गांव में बूचड़खाना है। जहां से ड्रेन के लिए गंदा पानी नदीं में छोड़ा गया है। तेदीवाला गांव के पास नदी दोबारा सीमा में प्रवेश करती है। जबकि स्थिति को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने निर्देश दिया है कि सीमा पर रिसोर्सेज की आपूर्ति तुरंत की जाए और संबंधित विभाग सेना के साथ मिलकर नया एक्शन प्लान तय किया जाए।
No comments found. Be a first comment here!