नई दिल्ली, 12 नवंबर, (वीएनआई) केंद्रीय गृह सचिव राजीव गुबा ने आज ट्विटर के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर 'आपत्तिजनक' कंटेंट के खिलाफ जरूरी कार्रवाई करने के लिए आदेश दिया है।
गौरतलब है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग के खिलाफ सरकार सख्ती से पेश आने के लिए योजना बना रही है। हाल ही में आपत्तिजनक कंटेंट ने सार्वजनिक शांति या व्यवस्था को बाधित करने और सांप्रदायिक हिंसा जैसी घटनाओं को उत्तेजित करने का काम किया है।
ट्विटर के लीगल, पॉलिसी, ट्रस्ट और सेफ्टी ग्लोबल हेड विजय गाड्डे और ट्विटर में भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व करने वाली महिमा कौल को सरकार ने गैर-कानूनी, आपत्तिजनक सामग्री को हटाने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों की मांग को देखते हुए तत्काल निपटने और 24x7 मैकेनिज्म को सनिश्चित करने के लिए कहा है। वहीं ट्विटर ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म के का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और पब्लिक एक्सेस से ऐसे अकाउंट को हटाया गया है।
No comments found. Be a first comment here!