नई दिल्ली, 30 मार्च, (वीएनआई) देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के तेजी बढ़ते संक्रमण के बीच इसके खिलाफ जारी दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने आज अपनी पत्नी के संग दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट में जाकर वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई।
डॉक्टर हर्षवर्धन ने इस दौरान क्सीन के प्रभाव पर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जब मैंने और मेरी पत्नी ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी तो हम दोनों में से किसी को भी कोई दुष्प्रभाव नहीं हुआ। उन्होंने वैक्सीन को लेकर हो रहे दुष्प्रचार से भी बचने की अपील करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में देखा गया है कि कई लोगों ने वैक्सीन पर सवाल खड़े किए हैं, लेकिन मैं उन सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि दोनों भारतीय टीके एकदम सुरक्षित और प्रभावी हैं, हालांकि कई लोग अभी भी ऐसे हैं, जो टीके को सेफ नहीं मान रहे हैं, मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं कि वॉट्सऐप पर चलने वाले मैसेजों पर विश्वास ना करें। उन्होंने आगे कहा वैक्सीन का टीका लगवाने के बाद उसके दुष्प्रभाव देखने को मिल रहे हैं, लेकिन ऐसे केस बहुत कम हैं।
गौरतलब है देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण 1 अप्रैल से शुरू होने वाला है, जिसमें 45 साल से उपर के हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाई जाएगी। वहीं इससे पहले दूसरे चरण के जारी टीकाकरण अभियान में अभी तक 45 साल से उपर के गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों को और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी।
No comments found. Be a first comment here!