नई दिल्ली, 5 फरवरी (वीएनआई)| केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने आज जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा की गई गोलीबारी की निंदा की, जिसमें चार भारतीय जवान शहीद हो गए।
गृह राज्यमंत्री हंसराज ने कहा कि 'पाकिस्तान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा, पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करता रहा है। और इस साल संघर्ष विराम उल्लंघनों की संख्या अधिक है। हंसराज ने संसद में बजट सत्र से पहले संवाददाताओं से कहा, कल उन्होंने फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। हम पाकिस्तान के कृत्यों को माफ नहीं करेंगे। उन्होंने आगे कहा, संघर्ष विराम का उल्लघंन पाकिस्तान की मूर्खता साबित होगा और उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उल्लेखनीय है कि रविवार को राजौरी व पुंछ जिलों में पाकिस्तानी गोलीबारी में चार भारतीय जवान शहीद हो गए थे व चार अन्य घायल हो गए।
No comments found. Be a first comment here!