नई दिल्ली, 23 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की देश में जारी दूसरी लहर की रफ्तार में थोड़ी कमी आई है। जिससे बीते 24 घंटे में 2.40 लाख नए मामले सामने आए है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटो में कोरोना के 2,40,842 नए केस सामने आए हैं और 3,741 लोगों ने दम तोड़ा है, जिसके बाद कुल संक्रमित मामलो की संख्या 2,65,30,132 पहुंच गई है और मौत का आंकड़ा 2,99,266 हो गया है। वहीं पिछले 24 घंटों में 3,55,102 लोग ठीक होने के बाद देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,05,399 हो गई है। जबकि देश में अभी तक 19,50,04,184 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।