श्रीनगर, 26 जून, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में आज शाम आतंकियों द्वारा सीआरपीएफ पार्टी पर किये गए ग्रेनेड हमले में 3 नागरिक घायल हो गए। जिनको अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीनगर के बर्बर शाह इलाके में सीआरपीएफ की एक टीम नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान आतंकियों ने उन पर ग्रेनेड फेंक दिया। सतर्क जवान तो बच गए, लेकिन तीन नागरिक घायल हो गए। जिनको तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गौरतलाब है हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी की जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ हुई सर्वदलीय बैठक में वहाँ फिर से विधानसभा चुनाव कराने को लेकर चर्चा हुई थी।