लखनऊ, 24 जुलाई, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जिला हाथरस का दौरा किया। उन्होंने 156 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने वाणिज्य अधिकारियों से व्यापारियों के जीएसटी रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जनपद में केवल 1857 व्यापारियों के जीएसटी रजिस्ट्रेशन होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रत्येक व्यापारी के रजिस्ट्रेशन करने के निर्देश दिए। आदित्यनाथ ने हाथरस में आय, जाति एवं निवास प्रमाण-पत्रों का समय-सीमा के अन्दर निस्तारण के निर्देश दिए। बेसिक शिक्षा अधिकारी को सभी सरकारी विद्यालयों में ड्रेस, किताबें तथा जूते का वितरण कराने के निर्देश दिए। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला चिकित्सालय में 14 डाक्टरों के काफी समय से अनुपस्थित रहने की जानकारी दी। उन्होंने अनुपस्थित रहने वाले डाक्टरों को शीघ्र नोटिस देकर सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए।
योगी आदित्यनाथ ने एंटी भू-माफिया के तहत वास्तविक भू-माफिया के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चकबन्दी गरीबों के हित के लिए होती है, इसे शोषण का माध्यम न बनाया जाए। आईजीआरएस प्रणाली के माध्यम से ऑनलाइन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण तथा फरियादी की सन्तुष्टि के आधार पर किया जाए। मुख्यमंत्री ने पंचायती राज विभाग को अगस्त में किए जा रहे स्वच्छ रैकिंग में अच्छा स्थान बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छता रैकिंग में ग्राम स्तर को केन्द्र बिन्दु बनाया गया है। जनपद स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़ने न पाए, इसके लिए स्कूलों, मन्दिरों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि एक जनपद, एक उत्पाद योजना के माध्यम से प्रत्येक जनपद के स्थानीय उत्पाद को प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे स्थानीय स्तर पर मार्केटिंग तथा रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज अग्रणी प्रदेश के रूप में जाना जाता है।
No comments found. Be a first comment here!