आजमगढ़, 02 अप्रैल, (वीएनआई) हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले भोजपुरी सुपरस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ को शासन के निर्देश पर प्रशासन ने वाई प्लस श्रेणी सुरक्षा मुहैया कराई है।
दिनेशलाल यादव के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद खुफिया विभाग ने जिला प्रशासन को रिपोर्ट दी थी कि राजनीतिक रंजिश के चलते निरहुआ की जान को खतरा है। वहीं जिला प्रशासन ने उनकी सुरक्षा को संज्ञान में लेते हुए खुफिया विभाग की इस रिपोर्ट को प्रदेश सरकार के गृह विभाग को भेजी थी, उसके बाद शासन के निर्देश पर वाई प्लस श्रेणी सुरक्षा मुहैया कराई गई है। गौरतलब है बीजेपी में शामिल होने के साथ निरहुआ के आजमगढ़ संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने की राजनीतिक गलियारों में चर्चा चल रही है।
No comments found. Be a first comment here!