नई दिल्ली, 05 जून, (वीएनआई) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने आज देशभर में मनाये जा रहे ईद-उल-फितर के त्योहार की देशवासियों को बधाई दी है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को ईद की बधाई दी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, रमजान के पवित्र महीने के समापन को चिह्नित करते हुए यह त्योहार दान, बंधुत्व और करुणा में हमारे विश्वास को मजबूत करता है. इस दिन हम अपने आपको इन शाश्वत मूल्यों के लिए फिर से समर्पित करें जो हमारी सभ्यता की विशेषता हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ईद-उल-फितर के मौके पर ट्विटर पर बधाई दी और लोगों के स्वस्थ जीवन की कामना की। गौरतलब है देशभर में मस्जिदों में आज नमाज अदा की जा रही है। ईद के मौके पर बाजारों में रौनक देखते ही बन रही है, वहीं ईद को लेकर बच्चों में भी खासा उत्साह देखा गया। देशभर में ईद के मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!