नई दिल्ली, 2 मई (वीएनआई)| आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने आज 11 विभिन्न कृषि योजनाओं की प्रभावी निगरानी के अलावा उनके समन्वय के लिए एकहरित क्रांति कृषोन्नोति परियोजना को मंजूरी दे दी।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंत्रिमंडल के निर्णयों के बारे में मीडिया को बताते हुए कहा, किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए, हमारी सरकार ने 11 योजनाओं को एक ही छत्र के नीचे लाने का निर्णय लिया है। यह हरित क्रांति कृषोन्नोति परियोजना है। यह एक ऐतिहासिक निर्णय है। उन्होंने कहा कि इस नई परियोजना में केंद्र की भागीदारी 33,279 करोड़ रुपये होगी।
No comments found. Be a first comment here!