नई दिल्ली, 22 जनवरी, (वीएनआई) अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर से असम पहुंचने के बाद 'बोरदोवा थान' में प्रवेश नहीं मिलने पर धरने पर बैठे।
राहुल गांधी ने आज दावा किया कि उन्हें असम के समाज सुधारक संत श्रीमंत शंकरदेव की जन्मस्थली बताद्रवा थान जाने की अनुमति नहीं दी गई। इस बीच, अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने एक स्थानीय सांसद और एक विधायक को मंदिर में जाने की अनुमति दी है। वहीं एक वीडियो में राहुल गांधी एक सुरक्षा अधिकारी से उन्हें रोके जाने का कारण पूछते नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है राहुल गाँधी का राज्य के नगांव जिले के बोरदोवा सात्रा का दौरा करने का कार्यक्रम था। घटना के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ नगांव में धरना दिया। इस बारे में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बात करते हुए कहा, राहुल गांधी वहां जाना चाहते थे। हम 11 जनवरी से कोशिश कर रहे थे और हमारे दो विधायकों ने इसके लिए प्रबंधन से मुलाकात की थी। उन्होंने आगे कहा, हमने कहा था कि हम 22 जनवरी को सुबह 7 बजे वहां आएंगे। हमें बताया गया था कि हमारा स्वागत किया जाएगा। लेकिन कल, हमें अचानक बताया गया कि हम दोपहर 3 बजे से पहले वहां नहीं आ सकते।
No comments found. Be a first comment here!