श्रीनगर, 27 जुलाई, (वीएनआई) आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को कश्मीर में सर्विस के दौरान सुरक्षा की कोई जरूरत नहीं है।
सेना प्रमुख जनरन रावत के अनुसार धोनी दूसरे नागरिकों की सुरक्षा करेंगे और सेना को इस क्रिकेटर की प्रोटेक्शन की चिंता करने की जरूरत नहीं है। जनरल रावत ने कहा, मुझे नहीं लगता कि हमें उन्हें सुरक्षा देने की जरूरत होगी। वह नागरिकों की सुरक्षा करेंगे और साथ ही कैंटोनमेंट की सिक्योरिटी भी उनके जिम्मे होगी। आर्मी चीफ ने इस बात की पुष्टि की है कि 15 दिनों के अंदर धोनी पेट्रोलिंग, गार्ड और पोस्ट ड्यूटी जैसी जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे।
गौरतलब है 38 वर्षीय धोनी को टेरिटोरियल आर्मी (टीए) की तरफ से लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक मिली हुई है। वह कश्मीर में पैराशूट रेजीमेंट की 106 पैरा टीए बटालियन के साथ होंगे। धोनी 31 जुलाई से 15 अगस्त तक कश्मीर में सर्व करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!