नई दिल्ली, 31 दिसंबर, (वीएनआई) देश के 27वें सेना प्रमुख के तौर पर जनरल बिपिन रावत आज अपने पद से रिटायर हो जाएंगे। वह देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का जिम्मा संभालेंगे। वहीं लेफ्टिनेंट जनरल मुकुंद नरवाणे देश के 28वें सेना प्रमुख होंगे।
जनरल रावत एक जनवरी को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी सीडीएस का जिम्मा संभालेंगे। सोमवार को केंद्र सरकार ने उनके नाम पर आधिकारिक मोहर लगा दी। वहीं अपने कार्यभार से मुक्त होने से पहले जनरल रावत वॉर मेमोरियल गए और यहां पर उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। जनरल रावत को साउथ ब्लॉक में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। जनरल रावत ने रिटायर होने से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा, आज मैं सेना प्रमुख का ऑफिस छोड़ रहा हूं। इस मौके पर मैं अपने सैनिकों, सभी रैंक्स और इंडियन आर्मी से जुड़े उन तमाम लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं जो चुनौतीपूर्ण वातावरण में भी दृढ़ता के साथ खड़े रहे।' जबकि उन्होंने अपनी नई जिम्मेदारी पर कहा, 'अभी तक मैं चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों पर ध्यान केंद्रित कर रहा था। अब मेरा एक नया पद होगा। मैं बैठूंगा और भविष्य के लिए रणनीतियां तैयार करूंगा।
लेफ्टिनेंट जनरल मुकुंद नरवाणे आज से देश के 28वें सेना प्रमुख का जिम्मा संभाल लेंगे। लेफ्टिनेंट जनरल नरवाणे देश के उप-सेना प्रमुख हैं और उन्हें चीन से जुड़े मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है। वहीं जनरल रावत ने नए सेना प्रमुख का जिम्मा संभालने के लिए लेफ्टिनेंट जनरल नरवाणे को अपनी शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा, मैं जनरल मनोज नरवाणे को उनकी सफल पारी के लिए शुभकामनाएं देता हूं जो आज देश के 28वें सेना प्रमुख का जिम्मा संभालेंगे।'
No comments found. Be a first comment here!