जम्मू, 06 अगस्त, (वीएनआई) दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाली बड़े आतंकी हमले की साजिश के आरोप में जम्मू पुलिस ने कश्मीर के रहने वाले अरफान हुसैन वानी नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया है। यह आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़ा हुआ है।
जम्मू जोन के आईजी डॉक्टर एसडी जामवाल ने इस बारे में बताया, 'एक कश्मीर युवक को गांधी नगर से रविवार की रात गिरफ्तार किया गया है। यह युवक के पास से भारी मात्रा में हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं।' उन्होंने बताया कि इरफान दिल्ली जा रहा था जहां पर उसे ये हैंड ग्रेनेड किसी को सौंपने थे। उनके अनुसार वह दिल्ली में 15 अगस्त के कार्यक्रमों में गड़बड़ी फैलाने वाली साजिश का हिस्सा हो सकता है।
No comments found. Be a first comment here!