श्रीनगर, 07 जून, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जारी एनकाउंटर में अब तक सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया है। चारों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े बताए जा रहे हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है।
दक्षिण कश्मीर के क्षेत्र पुलवामा के लासीपोरा में गुरुवार शाम से जारी एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए थे। एक जानकारी के अनुसार इस इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद यहां पर सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया गया था। आतंकियों की पहचान अभी नहीं की जा सकी है। वहीं दो आतंकी ऐसे हैं जो जम्मू कश्मीर पुलिस में बतौर स्पेशल पुलिस ऑफिसर तैनात थे और 24 घंटे पहले अपनी सर्विस राइफल के साथ फरार हो गए थे। इन दोनों की तलाश जारी थी कि इसी बीच इनके आतंकी संगठन से जुड़ने की खबरें भी आईं। आतंकी संगठन में शामिल होने के बस 24 घंटे के अंदर ही इन दोनों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है।
No comments found. Be a first comment here!