नई दिल्ली, 13 जनवरी, (वीएनआई) सुप्रीम कोर्ट में आज सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ दायर रिव्यू पिटिशन पर सुनवाई हुई। वहीं इस मामले पर अगली सुनवाई अब तीन हफ्ते बाद होगी।
मुख्य न्यायधीश ने स्पष्ट किया कि यह सुनवाई सबरीमला मामले में कोर्ट के फैसले के पुनर्विचार पर नहीं हो रही है। वहीं सबरीमाला मामले में 5 जजों की बेंच ने जिन मुद्दों को सुनवाई के लिए भेजा था, उस पर सुनवाई होगी। सीजेआई ने कहा, हम नहीं चाहते कि इस मामले की सुनवाई में अधिक समय खराब हो, इस लिए मामले में टाइम लाइन तय करना चाहते हैं। सभी वकील आपस में तय करके बताएं कि जिरह और दलीलों में कितना समय लेगा।
गौरतलब है कि पांच जजों की बेंच ने कहा था कि अलग-अलग धर्मों में धार्मिक रीति रिवाजों पर महिलाओं के साथ हो रहे भेदभाव के मामले में कोर्ट दखल दे सकता है या नहीं, इसपर विचार करने की जरूरत है। मुख्य न्यायधीश एस. ए. बोबडे की अध्यक्षता वाली 9 सदस्यीय पीठ 60 याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है। इस मामले पर अगली सुनवाई का समय 3 हफ्ते बाद रखा गया है।
No comments found. Be a first comment here!