मुंबई, 16 जुलाई, (वीएनआई) महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में डोंगरी की तंदेल गली में केसरबाई नाम की बिल्डिंग चार मंजिला इमारत आज भारी बारिश के चलते गिर गई है। मलबे में चालीस से पचास लोगों के दबे होने की आशंका है।
एक जानकारी के अनुसार हादसे की सूचना पर स्थानीय प्रशासन, एंबुलेंस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं जानमानल के नुकसान को लेकर अभी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। गौरतलब है मुंबई में बीते 25 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में कई स्थानों पर जीवन अस्त-व्यस्त है। बीते दो हफ्ते से लगातार मुंबई के कई इलाकों से इमारतें गिरने के चलते जानमान के नुकसान की खबरें लगातार आ रही हैं।
No comments found. Be a first comment here!