नई दिल्ली, 09 अप्रैल, (वीएनआई) भारत में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामले के मद्देनजर ओडिशा सरकार ने 14 अप्रैल को खत्म होने वाले लॉकडाउन को बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया है।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज बड़ा ऐलान करते हुए प्रदेशवासियों को लॉकडाउन बढ़ाए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने केंद्र से 30 अप्रैल तक ट्रेन और हवाई सेवा शुरू नहीं करने का अनुरोध किया है वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश में शैक्षणिक संस्थानों को भी 17 जून, 2020 तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू किए गए 21 दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने वाला ओडिशा देश का पहला राज्य है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में अब तक कुल 5,734 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 166 लोगों की मौत हो चुकी है।
No comments found. Be a first comment here!