नई दिल्ली, 17 जून, (वीएनआई) भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में बीते सोमवार रात हुई हिंसक झड़प के बाद भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से फोन वार्ता के दौरान चीन को सख्त संदेश देते हुए गलवान घटना के लिए चीन को जिम्मेदार बताया है।
भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि, विदेश मंत्री एस जयशकंर ने चीनी विदेश मंत्री से बातचीत में इस बात पर जोर दिया कि अभूतपूर्व घटनाओं का द्विपक्षीय रिश्तों पर गंभीर असर होगा। चीनी पक्ष को अपनी कार्रवाई की समीक्षा करें और सुधारात्मक उठाएं। विदेश मंत्रीजयशंकर ने अपने चीनी विदेश मंत्री से कहा कि उनकी कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि वह यथास्थिति को नहीं बदलना चाहते हैं और सभी समझौतों का उल्लंघन कर जमीनी तथ्य बदलना चाहते हैं। जयशंकर ने यह भी कहा कि सैनिकों को एलएसी का सम्मान करना चाहिए और इससे छेड़छाड़ वाली कोई एकतरफा कार्रवाई नहीं करनी चाहिए। वहीं भारत और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच बातचीत में इस बात पर सहमति बनी की हालात को जिम्मेदार तरीके से संभाला जाएगा और दोनों पक्ष 6 जून को हुए पीछे हटने के समझौते को लागू करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!