नई दिल्ली, 06 फरवरी, (वीएनआई) आगामी लोकसभा चुनावों से पहले मेघालय में भाजपा को बड़ा झटका लग सकता है। एनपीपी और बीजेपी का गठबंधन नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर खतरे में पड़ता दिखाई दे रहा है।
नैशनल पीपुल्स पार्टी के प्रमुख और मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने कहा है कि उनकी पार्टी एनडीए के साथ संबंध तोड़ने के लिए उचित समय का इंतजार कर रही है। उन्होंने उत्तर-पूर्व के सभी क्षेत्रीय दलों से अपील की है कि इस बिल के राज्यसभा में जाने पर वे इसके खिलाफ वोट करें। बीजेपी के साथ गठबंधन पर उन्होंने कहा कि बिल के राज्यसभा में पेश होने पर वे उचित समय पर फैसला लेंगे। वहीं नागरिकता संशोधन बिल 8 जनवरी को लोकसभा में पारित हो गया था। गौरतलब है मेघालय में एनपीपी के नेतृत्व वाले डेमोक्रेटिक गठबंधन को बीजेपी समर्थन दे रही है जबकि एनपीपी मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार को समर्थन दे रही है।
No comments found. Be a first comment here!