नई दिल्ली, 12 जनवरी, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति विहार इलाके में सीजीओ कॉम्प्लेक्स की एक इमारत में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है। इस हादसे में अभी किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
सीजीओ कॉम्प्लेक्स में आग लगने के बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल है। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है फिर भी आधिकारिक बयान का इंतजार है।
No comments found. Be a first comment here!