नई दिल्ली, 09 नवंबर, (वीएनआई)
1. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की आज वार्षिक आम सभा बीसीसीआई के मुख्यालय मुंबई में होगी, जिनमे एन श्रीनिवासन के भविष्य के लॉकर बड़ा फैसला हो सकता है, साथ चयन समिति से रॉजर बिन्नी को हटाया जा सकता है और बोर्ड में लोकपाल की नियुक्ति की जा सकती है।
2. भारतीय टीम के निदेशक रवि शास्त्री और वानखेड़े के पिच क्यूरेटर सुधीर के बीच पिच विवाद अब सुलझ गया है, खबर है की एमसीए के अध्यक्ष शरद पवार ने इस विवाद को सुलझाने की पहल की और सुधीर नाईक ने अपनी शिकायत वापस ले ली।
3. ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच कहले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के 504 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड ने मौसम ख़राब होने के वजह से दिन का खेल खत्म होने तक 142/3 रन बना लिए थे।
4. रणजी ट्रॉफी मुकाबले में दिल्ली ने महाराष्ट्र को दूसरे ही दिन 9 विकेट से हराकर जीता, वंही मुंबई और यूपी के बीच मैच के दूसरे दिन मुंबई ने अपनी पहली पारी 610/9 रन बनाकर घोषित की, जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक यूपी ने 51/0 रन बना लिए थे। एक अन्य मुकाबले में बंगाल और विदर्भ के बीच मैच में बंगाल के प्रज्ञान ओझा ने 5/30 विकेट लिए।
5. पेरिस मास्टर्स में सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ब्रिटेन के एंडी मरे को फाइनल में 6-2, 6-4 से हराकर ख़िताब जीता।
6. इंडियन सुपरलीग के दूसरे सत्र में कल खेला गया मुक़ाबला पुणे और गोवा के बीच 2-2 से ड्रा रहा।