गाजा, 23 दिसंबर (वीएनआई)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जेरूसलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने के फैसले के बाद हो रहे विरोध के बीच गाजा में इजरायली सेना के साथ संघर्ष में आज फिलीस्तीन के दो नागिरकों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी ने गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल केदरा के हवाले से बताया कि प्रदर्शनकारियों द्वारा सीमा पार इजरायल में बाड़ के ऊपर से पत्थर फेंकने की कोशिश में फिलीस्तीन के दो नागरिकों जकारिया अल काफेरनाह (24) और मोहम्मद नाबिल मुहेसेन (29) को गोली लग गई जबकि इस दौरान 70 से अधिक लोग घायल हो गए।
हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी येहिया सिनवर ने गुरुवार को फिलीस्तीन में ज्यादा से ज्यादा विरोध प्रदर्शनों का आह्वान किया था। हेब्रोन में फिलीस्तीनियों ने टायरों और अमेरिकी झंडों में आग लगा दी। बेथलेहम में पत्थर फेंक रहे प्रदर्शनकारियों और इजरायली सेना के बीच संघर्ष हुआ।
No comments found. Be a first comment here!