नई दिल्ली, 21 जून, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
एक जानकारी के अनुसार मौके पर दमकल विभाग की 17 गाड़ियां पहुंची है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है, फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि आग के कारण लाखों रुपये का सामान जल गया है। खबरों के अनुसार कुंज मेट्रो स्टेशन के पास फर्नीचर मार्केट में सुबह तड़के करीब 5:30 बजे अचानक से आग लगी,आग के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है, माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है। आग के कारण मजेंटा लाइन पर मेट्रो ट्रेनों का संचालन प्रभावित है।
No comments found. Be a first comment here!