नई दिल्ली, 18 अगस्त, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री मोदी से केरल की बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की अपील की है।
गौरतलब है केरल में पिछले कई दिनों से बाढ़ और भारी बारिश के कारण अब तक 324 लोगों की मौत हो चुकी है। जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और लाखों लोग राहत शिविर में रहने को मजबूर हैं। वहीं, सेना, एयरफोर्स, नेवी और एनडीआरएफ लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का काम कर रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील करते हुए कहा है कि केरल की बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए। केरल में लाखों लोग प्रभावित हैं और सैकड़ों जानें जा चुकी है। वहीं केरल कांग्रेस के पीसी चाको ने कहा कि केरल में हालात बहुत खराब हैं। यहां के लोगों को मदद की सख्त जरुरत है। केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा जो कुछ किया जा रहा है, वो सराहनीय है लेकिन और भी मदद की जरुरत केरल को है। इससे पहले राष्ट्रीय राहत कोष से प्रधानमंत्री मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा भी की। साथ ही उन्होंने 500 करोड़ के अतिरिक्त राहत पैकेज की घोषणा भी की।
No comments found. Be a first comment here!