श्रीनगर, 10 जून, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना संकट के बीच सीमापार से लगातार हो रही घुसपैठ के बीच आज फिर से कश्मीर घाटी में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।
एक जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले के सुगु इलाके में सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। वहीँ सुरक्षाबलों ने अब तक दो आतंकियों को मार गिराया है। जबकि इलाके में और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। गौरतलब है पिछले कई दिनों से जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सेना और आंतकियों के बीच एनकाउंट जारी है। घाटी में आतंकियों की घुसपैठ बढ़ने के बाद आतंकी गतिविधियां बढ़ गई है।
No comments found. Be a first comment here!