संयुक्त राष्ट्र, 25 जुलाई (वीएनआई)| संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने लाहौर में रविवार को हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी।
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, उप प्रवक्ता फरहान हक ने सोमवार को एक बयान में कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने पीड़ितों के परिवारों को अपनी संवेदना जताई है। हक के अनुसार, वह आतंकवाद और हिंसक कट्टरवाद से लड़ने के लिए पाकिस्तान की सरकार के प्रयासों का अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मानदंडों और दायित्वों के साथ समर्थन करते हैं।"
यह हमला सोमवार शाम को फिरोजपुर रोड पर कोट लखपत वनस्पति बाजार के प्रवेश द्वार पर हुआ। पंजाब प्रांत के अधिकारियों के अनुसार, इस आत्मघाती विस्फोट में 58 लोग घायल हुए हैं। तहरीक-ए-तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
No comments found. Be a first comment here!