कोलकाता, 28 अप्रैल (वीएनआई)। आईपीएल के 10वें संस्करण का 32वां मैच खेलने आज जब दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलने उतरेगी तो उसे न सिर्फ इनफॉर्म नाइट राइडर्स बल्कि कोलकाता के जुनूनी दर्शकों से भी चुनौती मिलेगी। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ लगातार दो मैच में दमदार जीत हासिल करने के बाद गौतम गंभीर की टीम जब ईडन गार्डन्स पर उतरेगी तो उसे हराने के लिए दिल्ली को एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा।
दिल्ली की बात की जाए, तो जहीर खान की टीम ने पिछले छह में से केवल दो मैच जीते हैं। कोलकाता के खिलाफ पिछले मैच में दिल्ली अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाई थी और उसे चार विकेट से हार मिली थी। संजू सैमसन, सैम बिलिंग्स और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों की बदौलत दिल्ली की बल्लेबाजी और क्रिस मोरिस और अमित मिश्रा जैसे खिलाड़ियों से टीम की गेंदबाजी संतुलित है। आईपीएल के अब तक के संस्करणों में कोलकाता के खिलाफ खेले गए 19 में से 11 मैचों में दिल्ली को हार मिली है।
दोनों संभावित टीमें :
दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान (कप्तान), मोहम्मद शमी, शाबाज नदीम, जयंत यादव, अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), चामा मिलिंद, खलील अहमद, प्रत्युष सिंह, मुरुगन अश्विन, आदित्य तारे, शशांक सिंह, अंकित बवाने, नवदीप सैनी, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज, पैट कमिंस, कागीसो रबाडा, क्रिस मोरिस, कार्लोस ब्रैथवेट और सैम बिलिंग्स।
कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, पियूष चावला, रोबिन उथप्पा (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, क्रिस लिन, उमेश यादव, युसुफ पठान, शेल्डन जैकसन, अंकित राजपूत, ट्रैंट बाउल्ट, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, नाथन कोल्टर निले, रोवमन पोवेल, आर. संजय यादव, इशांक जग्गी, डारेन ब्रावो, सायन घोष और कोलिन डी ग्रैंडहोमे।