बेंगलुरु, 26 जुलाई, (वीएनआई) कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की कुमारस्वामी सरकार गिरने के बाद आज भाजपा राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि वह आज सुबह राज्यपाल से मिलेंगे और भाजपा की ओर से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि हम राज्यपाल से आग्रह करेंगे कि शपथग्रहण समारोह भी आज ही संपन्न करा लिया जाए। लेकिन भाजपा के लिए सरकार बनने के बाद असली परीक्षा बहुमत परीक्षण पास करने की होगी।
गौरतलब है मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार ने गुरुवार को कांग्रेस के तीन बागी विधायकों को दलबदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य ठहराया है और अभी 14 बागी विधायकों का इस्तीफा होना बाकी है। वहीं विधानसभा में अभी विधायकों की संख्या 222 है और बहुमत के लिए बीजेपी को 112 के आंकड़े को छूना होगा। जबकि बीजेपी के पास 106 विधायकों का समर्थन है।
No comments found. Be a first comment here!