नई दिल्ली, 17 जून, (वीएनआई) बिहार में लगातार जानलेवा होते जा रहे चमकी बुखार की वजह से अबतक 110 बच्चों की मौत हो चुकी है।
एक जानकारी के अनुसार चमकी बुखार से सबसे अधिक पीड़ित बच्चे पूर्वी चंपारण जिले में हैं, यहां चमकी बुखार काफी तेजी से बच्चों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। यहां अबतक एक्यूट इंसेफिलाइटिस सिंड्रोम यानि एईएस के 36 मामले सामने आए हैं। इन तमाम बच्चों का मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पीड़ित बच्चों की बात करें तो सबसे अधिक चकिया प्रखंड के गांवों के बच्चे चमकी बुखार से पीड़ित हैं। यहां अबतक पांच बच्चों की इस बुखार की वजह से मौत हो चुकी है। वहीं 18 नए मरीजों की पहचान हुई है जोकि मोतिहारी के सदर अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका यहां इलाज चल रहा है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यह महामारी का रूप ले चुकी है और इससे निपटने के लिए हमने पुख्ता इंतजाम किए हैं। गौरतलब है बीते रविवार को स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मुजफ्फरपुर का दौरा किया था और इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बीमारी की पहचान के लिए शोध होना चाहिए। अभी तक इसकी पहचान नहीं हो पा रही है. लिहाजा मुजफ्फरपुर में शोध के लिए सुविधा विकसित करनी चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!