प्रयागराज, 05 अप्रैल, (वीएनआई) आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस के जारी घोषणा पत्र के खिलाफ इलाहबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। याचिका पर आज सुनवाई होने की उम्मीद है।
मोहित कुमार द्वारा दायर जनहित याचिका में कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र को चुनाव आचार संहिता के खिलाफ बताया है। याचिका में कहा गया है कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बड़े-बड़े वादे कर मतदाताओं को रिझाने का काम किया है। याचिका में कहा है कि कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में छह हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 72 हजार रुपये सालाना 25 फीसद गरीबों के खाते में भेजने का वादा किया है। यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। याचिका में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए बीते 2 अप्रैल को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया था।
No comments found. Be a first comment here!