नई दिल्ली, 16 अगस्त, (वीएनआई) चुनाव आयोग ने आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ने के मामले में कानून मंत्रालय को पत्र लिखा है।
चुनाव आयोग ने पत्र लिखकर जनप्रतिनिधित्व कानून और आधार से जुड़े कानून में संशोधन की मांग भी की है। चुनाव आयोग का मानना है कि आधार कार्ड से मतदाता पहचान पत्र को जोड़ने से डुप्लीकेट वोटर कार्ड के मामलों में कमी आएगी। गौरतलब है इस मामले में चुनाव आयोग पहले भी सरकार से आग्रह कर चुका है, लेकिन तब मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित था, इस कारण सरकार ने इसे टाल दिया था। अब एक बार फिर मोदी सरकार से मांग उठ रही है तो आयोग को भी उम्मीद है कि शायद ये संभव हो सकता है।
No comments found. Be a first comment here!