इस्लामाबाद, 5 जून (वीएनआई)| बलूचिस्तान प्रांत में पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने 12 आतंकवादियों को मार गिराया। हालांकि, अभी यह नहीं बताया गया है कि ये आतंकवादी किस संगठन से थे।
एक समाचार एजेंसी ने सेना के बयान के हवाले से बताया कि क्वेटा से लगभग 50 किलोमीटर दूर मस्तुंग में खुफिया अभियान शुरू किया गया। इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेंशस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, "आतंकवादी एक गुफा में छिपे थे और वे बलूचिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों की योजना बना रहे थे।
सेना के मुताबिक, कार्रवाई में 12 आतंकवादियों को मार गिराया गया, पांच सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं।