नई दिल्ली 25 जुलाई (वीएनआई) क्रिस फ्रूम तीसरी बार 'टुअर डी फ्रांस' के विजेता बन कर ब्रिटेन के ऐसे पहले साइकिलिस्ट बन गए हैं जो अपने ख़िताब को बचाने में कामयाब हुए हैं.
क्रिस फ्रूम ने इससे पहले वर्ष 2013 और वर्ष 2015 में 'टुअर डी फ्रांस' प्रतियोगिता जीती थी.क्रिस फ्रूम ने फिनिशिंग लाइन पार करने के बाद इस जीत को अपने बेटे के नाम किया.
गौरतलब है कि टुअर डी फ्रांस विश्व की सबसे लोकप्रिय और प्रतिष्ठित साइकिल प्रतियोगीता है। प्रतिवर्ष जुलाई माह में इसका आयोजन होता है। 1903 मे इसकी शुरुआत हुई थी और प्रथम और द्वितीय विश्व युद्धो के दौरान इसका आयोजन नही हुआ था। यह प्रतियोगिता फ्रांस और उसके पडोसी राष्ट्रो से हो कर गुजरती है। लंबी दूरी की इस प्रतियोगिता को पुरे होने मे लगभग 3 सप्ताह का समय लगता है। सबसे कम कुल समय लेने वाला खिलाडी प्रतियोगिता का विजेता होता है।मौरिस गेरीन। इस आयोजन को जीतने वाले साइक्लिस्ट थे, उससे पहले मौरिस दो बार पेरिस-राउबेक्स रेस जीत चुके थे। टूअर डि फ्रांस के पहले आयोजन में भाग लेने वाले साइक्लिस्टों ने बिना सोए यात्रा की थी।