नई दिल्ली, 22 जून, (वीएनआई) लद्दाख में भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद के बीच एलएसी पर मोल्डो में हुई कोर कमांडर स्तर की वार्ता बेनतीजा खत्म हो गई है।
सूत्रों अनुसार चीन गलवान घाटी और फिंगर 4 से पीछे हटने को तैयार नहीं है। वहीं वार्ता में जो उम्मीद की गई थी, वह उसके विपरीत रही है। जबकि भारत भी इस बात पर अड़ा है कि वह पीछे नहीं हटेगा और उसने चीन को स्पष्ट कर दिया है कि चीनी सेना को पीछे हटना ही पड़ेगा। हालांकि अभी तक इस वार्ता का पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
गौरतलब है पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच पांच मई से टकराव जारी है। वहीं दोनों देशों के बीच कई राउंड वार्ता हो चुकी है। इससे पहले छह जून को मोल्डो में ही दोनों सेनाओं के बीच पहली कोर कमांडर स्तर की बातचीत हुई थी। जोकि बेनतीजा ही रही।
No comments found. Be a first comment here!