नई दिल्ली, 08 अप्रैल, (वीएनआई) चुनाव आयोग ने वित्त मंत्रालय के अधीन जांच एजेंसियों को हिदायत दी है कि चुनाव के दौरान छापे से पहले आयोग को सूचना दी जाये ।
चुनाव आयोग ने जांच और प्रवर्तन एजेंसियों को निर्देश दिया कि चुनाव पूर्व छापे निष्पक्ष और बिना किसी भेदभाव के होने चाहिए और इस तरह की किसी भी कार्रवाई से पहले आयोग को सूचित किया जाना चाहिए। चुनाव आयोग ने रेवेन्यू अधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि कड़ी चेतावनी दी जाती है कि चुनाव के समय की जाने वाली कार्रवाई गलत इरादे से ना हो और इसे निष्पक्ष तरीके से पूरा किया जाए।' प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग और डीएआरई जैसी जांच एजेंसियां रेवेन्यू डिपार्टमेंट के अधीन काम करती हैं और ये वित्तीय अपराधों के खिलाफ कार्रवाई करती हैं। गौरतलब है केंद्र सरकार पर चुनाव के वक्त सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का कई विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है।
No comments found. Be a first comment here!